Quantcast
Channel: Koolskool
Viewing all articles
Browse latest Browse all 10

Royal Enfield Kaha Ki Company Hai

$
0
0

क्या आप Royal Enfield Bike के शौकीन हैं, तो ऐसे में आपको जरूर पता होना चाहिए Royal Enfield Kaha Ki Company Hai और शायद आप इसी को जानने के लिए यहाँ आये हैं. तो आप बिल्कुल परफेक्ट जगह पर आये हैं, क्योंकि आज के पोस्ट में आप सभी को बताने वाला हूँ, Royal Enfield Company Kaha Ki Hai.

Royal Enfield एक ऐसी बाइक हैं, जिसे हर कोई लेने की चाह रखता हैं, लेकिन यह एक एक्सपेंसिव (Expensive) बाइक होने के चलते इसे कोई नही ले सकता हैं, लेकिन Royal Enfield Kis Desh Ki Company Hai इसे हर व्यक्ति जानने की इक्छा रखता हैं.

अगर इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं, तो आप कही न कही बाइक को लेने की सोच रहे हैं या मन बना रहे हैं. आज आप इस पोस्ट में बने रहे, क्योंकि आज मैं आपको रॉयल एनफील्ड बाइक के बारे में all doubt clear करने वाला हूँ, तो आईये जानते हैं रॉयल एनफील्ड कौन से कंट्री का हैं और यह किस देश का हैं.

Royal Enfield Kaha Ki Company Hai

Royal Enfield Kaha Ki Company Hai

रॉयल एनफील्ड एक ब्रिटिश कंपनी हैं, लेकिन अब यह इंडिया की कंपनी हैं. आयशर मोटर्स ने रॉयल एनफील्ड को खरीद लिया था, जिसके कारण यह एक इंडियन कंपनी बन चुका हैं. शुरू में यह ब्रिटिश कंपनी मोटरसाइकिल का उत्पाद करती थी, लेकिन यह कंपनी ज्यादा समय तक मार्केट में टिक नही पाई.

आयशर मोटर्स एक इंडियन कंपनी हैं, जो मोटर्स बनाने का काम करती हैं. आयशर मोटर्स सभी प्रकार का मोटर्स बनाती हैं. जैसे :- बस, ट्रक, ट्रेक्टर और आदि. यह सभी प्रकार का व्हीकल eicher moters की कंपनी बनाती हैं. eicher moters company की शुरुआत भारत में साल 1948 में हुआ था और उसके बाद आयशर मोटर्स ने royal enfiled को खरीद लिया था.

Royal Enfield Kis Desh Ki Company Hai

Royal Enfield Kis Desh Ki Company Hai

जैसाकि आपको ऊपर बताया गया हैं, रॉयल एनफील्ड एक ब्रिटिश की कंपनी हैं. आयशर मोटर्स ने साल 1994 को रॉयल एनफील्ड को खरीद लिया था. साल 1994 के बाद ब्रिटिश कंपनी से एक इंडियन कंपनी बन गया. 1994 लेकर यह company royal enfiled india के नाम से जानी जाती हैं.

कंपनी की शुरुआत में रॉयल एनफील्ड पहले हथियार बनाने काम करती थी, जो एनफील्ड राइफल के नाम से पॉपुलर हैं. इसके अलावा बाइक शुरुआती दिनों में रॉयल एनफील्ड बाइक बनाने का काम केवल रूस सरकार के लिए करती थी, लेकिन 1901 में पहली मोटरसाईकल का निर्माण इंडिया के लिए किया गया था.

उसके बाद भारत सरकार ने सेना के लिए 800 बाइक्स खरीदी. 1995 से 1956 लेकर सरकार ने और बाइक्स की मांग रही, लेकिन पहली ही मांग को पूरा करने में काफी रॉयल एनफील्ड काफी मुश्किल हुआ था.

फिर दूसरी मांग को पूरा करना था, ऐसे में रॉयल एनफील्ड ने भारत में ही essemble का निर्माण शुरू कर दिया. 1957 में कंपनी ने कम्पोनेंट्स बनाने का कार्य शुरू कर दिया. फिर royal enfiled ने चेन्नई में स्थापित कर दिया.

यह बाइक केवल सेना और पुलिस के लिये था, लेकिन रोड पर बाइक को चलते हुए देखकर लोगो में क्रेज काफी बढ़ गया. इसीलिए इसका फैक्ट्री इंडिया में लगाया गया और यह अब सभी के लिए उपलब्ध हैं.

Royal Enfield Meaning In Hindi

इस कंपनी का मीनिंग नही हैं. इसका सिंपल नाम royal enfiled हैं. अगर आप इसे इंग्लिश से हिंदी अर्थ निकाले, तो इसका मीनिंग शाही एनफील्ड होगा. हालांकि इसका पहले नाम पैरिज साइकिल कंपनी था, लेकिन जब इनका मालिक लंदन गए और वहां पर उन्होंने एक जगह का नाम एनफील्ड सुना, तो पैरिज साइकिल कंपनी से नाम बदलकर एनफील्ड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड नाम कर दिया.

इसके साथ साल 1999 में enfiled india ने अपनी ब्रांडिंग को रॉयल एनफील्ड के नाम में बदल दिया. इस नाम के अलावा bike बुलेट नाम से भी प्रचलित हैं. इसके अलावा कंपनी ट्रेडमार्क के ऊपर भी केस चला था. काफी लंबे समय के बाद केस खत्म होने नाम का ट्रेडमार्क इंडिया के पक्ष में गया. अब रॉयल एनफील्ड का ट्रेडमार्क इंडिया के पास हैं. इंडिया के अलावा अमेरिका, यूरोप, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में भी बाइक बिकते हैं.

Final Word

आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको पता चल होगा, Royal Enfield Kaha Ki Company Hai. यह कंपनी बहोत ही पुरानी company हैं. इस कंपनी के साथ बहोत ही उतार देखने को मिले हैं. एक समय ऐसा भी आया था, जिसके कारण कंपनी को बाइक का उत्पादन बंद करना पड़ा था, लेकिन कंपनी को बंद नही होने दिया.

यही कारण हैं, आज भारत में फेमस बाइक में गिनती होती हैं और सभी लोग इस बाइक को लेने की चाह रखते हैं. यही कारण की वजह से कंपनी पूरी दुनिया भर में सलाना 450,000 बाइक्स बेचती हैं.

एक समय ऐसा आया था, 1990 में डीज़ल से चलने वाली बाइक निकाली थी, लेकिन वो मार्केट में सक्सेस नही हो पाया. इसके साथ इस बाइक का नाम Taurus नाम रखा गया था. बाइक सक्सेस नही होने के कारण इसका उत्पादन 2002 में बंद कर दिया.

कंपनी को ब्रांड बनाने के लिए काफी CEO को भी बदलना भी पड़ा हैं और आज इसीलिए ये बहोत popular bike हैं. मैं आशा करता हूँ, Royal Enfield Kis Desh Ki Company Hai. आपको पता चल गया होगा. जिनको नही पता हैं, Royal Enfield Company Kaha Ki Hai, तो आप उनके साथ इस आर्टिकल को जरूर शेयर करे.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 10