Saadi Karne Ke Liye Ladki Chahiye – क्या आपको भी Shaadi Ke Liye Ladki Chahiye. तो इस पोस्ट मैं आपको कुछ ऐसे मेथड (तरीका) शेयर करूँगा, जिसे फॉलो करने के बाद आपको 100% शादी के लिए लड़की मिल जायेगी.
आजकल शादी के लिए लड़की मिल पाना मुश्किल हो गया हैं, क्योंकि लड़के के मुकाबले में लड़की का रेश्यो कम हैं. इसीलिए एक लड़का को लड़की ढूँढने में समस्या होता हैं. वही एक लड़की के लिए लड़का दुँढना थोड़ा आसान होता हैं,
लड़के के मुकाबले में. यदि आप एक लड़का हैं या एक लड़की यह पोस्ट आप दोनों के लिए हैं, क्योंकि मैं लड़का और लड़की दोनों को लड़का, लड़की कैसे मिलेगा. ये स्टेप टू स्टेप गाइड करके बताऊंगा. आईये उन सभी को अपनाते हैं, जिससे आपको शादी करने के लिए रिश्ता मिल सके.
Shaadi Ke Liye Ladki Chahiye (शादी के लिए लड़की चाहिए)
यदि आप शादी के लिए लड़की ढूँढने आये हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. मैं आपको आज ऑफलाइन और ऑनलाइन के बारे में बताऊंगा, जिससे आपको तुरंत Saadi ke liye Rishta मिल जायेगा. फिर लड़की भी मिल जायेगी.
शादी करना जिंदगी का सबसे बड़ा डिसिशन होता हैं, जिसमें माता, पिता का अहम भूमिका होता हैं. आजकल बिना शादी के रहना मुश्किल होता हैं और गाँव समाज में इसका गलत असर पड़ता हैं. अगर आप शहर में रहते हैं, तो शायद बिना शादी के सोसाइटी आपको एक्सेप्ट करले.
वही गाँव की बात करे तो, वहां के हिसाब से शादी करना जरूरी होता हैं. अगर आपको शादी के लिए लड़की चाहिए, तो ये डिसिशन अपने मदर और फादर पर छोड़ दे. क्योंकि शादी का रिश्ता mother, father ही तय करते हैं.
हालांकि ये ओल्ड तरीका हैं, लेकिन सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाना वाला भी यही तरीका हैं. इसके साथ गाँव – गाँव में शादी का रिश्ता माता, पिता ही लेकर जाते हैं. इससे गाँव समाज में सभी को पता चलता हैं और आपके पास रिश्ता आना शुरू हो जाता हैं.
शादी के लिए रिश्तेदारों की बहोत जरूरत पड़ती हैं, क्योंकि वो आपका शादी का प्रस्ताव जानकार को देते हैं. जिससे आपका आस – पास में पॉपुलैरिटी बढ़ने लगता हैं और आपके रिश्ते के बारे में सभी को पता चलने लगते हैं. इस तरह आपको शादी करने के लिए रिश्ता मिल सकता हैं.
एक बार आपको शादी का रिश्ता मिल जायेगा, उसका बाद लड़की भी शादी के लिए मिल जायेगी. फिर आप दोनों लाइफ को आगे बढ़ा सकते हैं.
Sadi Ke liye Rishta Chahiye (शादी के लिए रिश्ता चाहिए)
आपको तुरंत शादी के लिए रिश्ता चाहिए, तो नीचे वाले स्टेप को फॉलो जरूर कीजिये. क्योंकि इस स्टेप को फॉलो करने से आपको रिश्ता मिलने का पॉसिबिलिटी कई गुना अधिक बढ़ जाता था.
STEP 1. शादी का रिश्ता लेने के लिए आपका पढ़ा लिखा होना जरूरी हैं, क्योंकि कोई भी लड़का / लड़की किसी पढ़े लिखे को ही अपना जीवनसाथी बनाना पसंद करते हैं. अगर आप एक पढ़े लिखे इंसान हैं, तो ये आपके लिए एक प्लस पॉइंट साबित हो सकता हैं. अगर आप पढ़े लिखे नही हैं, तो आप थोड़ा अपने पढ़ाई को इम्प्रूव करे.
STEP 2. यदि आप पढ़ाई लिखाई के साथ दिखने में अच्छा हैं, तो आपके पास रिश्ता जरूर आयेगा. कोई भी लड़का / लड़की उसी के साथ शादी करना चाहते हैं, जो देखने में गुड लुकिंग हो. सभी लड़का / लड़की चाहते हैं, मेरा जीवनसाथी देखने में सुंदर और प्यारा हो.
STEP 3. अगर आप एक लड़का हैं, तो शायद आप देखने में हैंडसम न हो, लेकिन ये टोटली गलत हैं. अक्सर आपने सोशल मीडिया पर देखा होगा, लड़का देखने में अच्छा नही हैं, लेकिन लड़की बहोत खूबसूरती हैं. ये क्वालिटी आपके टैलेंट के ऊपर डिपेंड करता हैं. यदि आप हैंडसम नही हैं, लेकिन आपके पास टैलेंट हैं, तो आपको रिश्ता अवश्य मिलेगा.
STEP 4. एक लड़की हमेशा चाहेगी, उनका होने वाला हस्बैंड हैंडसम हो. अगर आप उन लड़को में एक हैं, तो आपको तुरंत रिश्ता मिल सकता हैं, लेकिन टैलेंट भी आपके पास होना जरूरी हैं.
STEP 5. लाइफ में सर्वाइव करने के लिए अहम भूमिका टैलेंट का होता हैं, क्योंकि टैलेंट ही आपका लाइफ को सर्वाइव (survive) करने में मदद करता हैं. इसके बिना आप अधूरे हैं. कोशिश करे आप कोई ऐसा स्किल सीखे, जिससे जीवन जीने में आसानी हो.
STEP 6. एक अच्छे में इंसान के अंदर बोल चाल का तरीका होना काफी महत्वपूर्ण हैं. यदि आपका बोलने का तरीका बेहतरीन हैं, तो आपको शादी के लिए खूद ब खूद आने लगेगा. अगर आप बोलने में थोड़ा – बहोत कमजोर हैं, तो इस स्टेप को फॉलो करे और अपने आप को इम्प्रूवमेंट करने की try करे.
STEP 7. शादी करने के बाद लड़की को अपने घर लाया जाता हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास एक घर होना चाहिए. जब आप शादी करके वाइफ को अपने घर लाएंगे, तो आप उसे कहा रखेंगे. इसीलिए आपके पास एक घर होना जरूरी होता हैं. ये स्टेप शादी का रिश्ता लाने में काफी हेल्प करता हैं. इसीलिए शादी करने से पहले एक घर जरूर खरीद ले.
STEP 8. जीवन को सर्वाइव करने के लिए टैलेंट के साथ बैंक बैलेंस भी मायने रखता हैं. शादी से पहले हमेशा आपका बैंक बैलेंस देखा जाता हैं और बाद ही आपका शादी तय होता हैं. इसीलिए आप कोई ऐसा जॉब करे, जिसमें अच्छे खासे पैसे मिलते हो. इससे सर्वाइव करना आसान बन जाता हैं.
ये थे कुछ मुख्य क्वालिटी, जो आपके पास होना कंपल्सरी हैं. इन में से कुछ क्वालिटी आपके पास हैं, तो आपको तुरंत लड़की और रिश्ता दोनों मिल जायेगा.
Online Shaadi Ke Liye Ladki Chahiye
अब तक जो भी तरीके (method) बताये गए हैं, वो सब ऑफलाइन तरीके पर लागू होते हैं. ऑनलाइन तरीको के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेंगे. आजकल टेक्नोलॉजी बहोत तेज़ी से बढ़ती जा रही हैं, क्योंकि टेक्नोलॉजी ने ऑनलाइन के छेत्र में बहोत ज्यादा ग्रोथ किया हैं.
जैसे टेक्नोलॉजी ने ग्रोथ किया हैं, वैसे ही युवा पीढ़ी ने अपने आप को एक कदम आगे बढ़ाया हैं. पहले रिश्ते करने के लिए घर के बड़े बुजुर्ग तय करते थे, वही अब युवा पीढ़ी रिश्ता खुद ही तय कर लेते हैं. क्योंकि ये सब टेक्नोलॉजी और डिजिटली होने के कारण पॉसिबल हुआ हैं.
मैं आपको तीन मॅट्रिमोनी (matrimony) साइट्स के बारे में बताऊंगा, जिससे आप ऑनलाइन शादी के लिए रिश्ता देख सकते हैं. इसके साथ घर बैठे ही अपने पसंद लड़की ढूंढ सकते हैं. तो आईये स्टेप बाय स्टेप 3 मॅट्रिमोनी साइट्स पर एकाउंट बनाते हैं.
Matrimony Sites पर एकाउंट कैसे बनाये
- एकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले इन तीनो साइट को न्यू विंडो में एक – एक करके ओपन करे.
- साइट ओपन करने के बाद आपको डिटेल देकर एकाउंट क्रिएट करना हैं.
- एकाउंट बनाने के लिए पहले BharatMatrimony.com को ओपन करे और अपना प्रोफाइल चुने.
- प्रोफाइल चुनने के बाद अपना नाम एंटर करे.
- फिर मोबाइल नंबर डाले.
- उसके बाद OTP देकर एकाउंट रजिस्टर करले.
- Shaadi.com में एकाउंट बनाने के लिए ईमेल, पासवर्ड, प्रोफाइल, जेंडर सेलेक्ट करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे
- उसके बाद फर्स्ट नाम, लास्ट नाम, date of birth religion, community, where do live डालकर sign up क्लिक करदे.
- अब आपका एकाउंट बन चुका हैं.
- Jeevansaathi.com में एकाउंट क्रिएट करने के लिए पहले जेंडर, date of birth, height, cuntary living in, stage city living in, area pincode, को फील करे.
- फिर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे.
- फिर highest qualification, employed in, occupation, annual income डालकर नेक्स्ट करे.
- आप चाहे तो UG डिग्री को भी डाल सकते हैं, लेकिन ये ऑप्शनल हैं.
- नेक्स्ट करने के बाद marital status, mother tongue, religion caste, sub caste, horoscope match is necessary भर के नेक्स्ट करदे.
- उसके बाद नाम, ईमेल, फ़ोन नंबर, पासवर्ड डाकलर एक्सेप्ट & कंटिन्यू पर क्लिक करे और opt डालकर sign up करले.
इस तरह से आपका सक्सेसफुल्ली एकाउंट बन जायेगा.
एकाउंट बनाने के बाद आपको अपने बारे में जानकारी ऐड करना हैं, ताकि दूसरे लोग प्रोफाइल देख सके.
ये तीनो साइट काफी बेहतरीन हैं और ये 100% verified हैं. यहाँ आपको ओरिजिनल प्रोफाइल देखने को मिल जाते हैं. इसमें किसी प्रकार का धोखाधड़ी नही होता हैं. ये तीनो काफी पुरानी साइट हैं और ये खुद कहते हैं, 100% verified हैं. यहाँ पर आप लड़की का प्रोफाइल और इन्फॉर्मेशन देखकर रिश्ते की बात कर सकते हैं.
क्योंकि मॅट्रिमोनी साइट पर लाखो करोड़ो यूज़र्स ने रजिस्टर किया हुआ हैं. आये दिन लड़की लड़का एक दूसरे का प्रोफाइल देखकर अपना रिश्ते का बात करते हैं. अगर दोनों में सब कुछ परफेक्ट होता हैं, तो वो आपस में शादी कर लेते हैं. रिश्ता करने का ये सबसे आसान तरीका हैं.
Myself – अगर आपको शादी करना हैं, तो माइसेल्फ को चुने.
Daughter – यदि आप एक पिता हैं और आप लड़की का शादी करना हैं, तो डॉटर ऑप्शन को चुने.
Son – अगर आप एक लड़के का पिता हैं और लड़के का शादी करना चाहते हैं, तो son को सिलेक्ट करे.
Sister – अगर आप लड़की के भाई हैं और शादी आप एक रिश्ता सर्च करते हैं, तो इस ऑप्शन में सिस्टर को चुने.
Brother – अगर आप लड़के के बहन हैं, तो brother ऑप्शन को चुने.
Relative Friend – अगर आप लड़का, लड़की के रिलेटिव फ्रेंड या रिश्तेदार हैं, तो ऑप्शन में रिलेटिव फ्रेंड को चुने.
Saadi Ke Liye Ladki Ka Mobile Number Chahiye
अगर आप शादी के लिए लड़की का मोबाइल नंबर ढूँढ़ रहे हैं, तो आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीका का इस्तेमाल कर सकते हैं. दोनों ही मेथड में आपको बड़े आसानी से नंबर मिल जायेगा. ऑफलाइन तरीका में घर के parents रिश्ता के लिए लड़का लड़की को एक पार्क में छोड़ देते हैं. ताकि वो एक – दूसरे से बात सके.
इसी समय आपको लड़की से मोबाइल नंबर लेना हैं. यहाँ आपको easily लड़की का नंबर प्राप्त हो जायेगा. ऑनलाइन तरीके में जब आप मॅट्रिमोनी साइट पर एकाउंट बनाते हैं, वो वहाँ पर आपको फ़ोन नंबर देना होता हैं और ये आपके प्रोफाइल में सेव हो जाता हैं.
फिर आप एक – दूसरे का प्रोफाइल देखकर नंबर ले सकते हैं या मैसेज के थ्रू भी लड़की का नंबर ले सकते हैं. मॅट्रिमोनी साइट में आपको सभी तरह का लड़की / लड़का देखने को मिल जायेगा.
Conclusion
मैंने पूरी तरह से कोशिश किया हैं, Shaadi Ke Liye Ladki Chahiye टॉपिक को प्रॉपर कवर करू. पोस्ट में आपको ओल्ड तरीका और न्यू के बारे में बताया गया हैं, जो प्रॉपर वे में काम करती हैं. इसके अलावा आपको ऊपर दिए गए टिप्स को जरूर फॉलो करना हैं.
शादी के लिए आपका टैलेंट की अहम महत्वपूर्ण भूमिका होता हैं. अगर आपके पास पैसा, घर या बैंक बैलेंस नही हैं, लेकिन आपके पास टैलेंट और एक अच्छा सोच हैं, तो लड़की आपसे शादी के लिए बिल्कुल तैयार हो जायेगी. कोशिश करे आप अपने आप को इस काबिल बनाये, लड़की खूद शादी के लिए हाँ करे.