Quantcast
Channel: Koolskool
Viewing all articles
Browse latest Browse all 10

Difference Between Email And Gmail In Hindi 2023

$
0
0

क्या आपको भी नही पता ईमेल और जीमेल में क्या अंतर हैं और आप जानना चाहते हैं, Difference Between Email And Gmail In Hindi के बारे में. तो आप इस आर्टिकल में बने रहिए. मैं आज आपके सारे डाउट ईमेल और जीमेल के बारे में क्लियर करने वाला हूँ. ईमेल और जीमेल में कई सारे डिफरेंसेस हैं, जो अधिकतर लोग नही जानते हैं. इसके अलावा जो ईमेल यूजर हैं, उन्हें अपना ईमेल id तक पता नही होता हैं. कई बार ऐसा होता हैं, ईमेल तो बना लेते हैं, लेकिन एक डिवाइस में कई id होने के कारण मुख्य ईमेल id भूल जाते हैं. इसके साथ यूजर अपना id पता करने के लिए इंटरनेट पर कभी ईमेल के बारे के में सर्च करते हैं, तो कभी जीमेल के बारे में.

यूजर कभी समझ ही नही पाते हैं, वे ईमेल का इस्तेमाल कर रहे हैं या जीमेल का. ईमेल और जीमेल के बीच का डिफरेंसेस को समझ पाना आपके लिए बेहद जरूरी हैं, क्योंकि आज के समय में सभी चीज़े डिजिटली हो रहा हैं. अगर आप इसके बीच का अंतर नही समझ पाएंगे, तो शायद ये आपके लिए नुकशान दायक साबित हो सकता हैं, क्योंकि ईमेल का इस्तेमाल सभी जगह पर होता हैं और जॉब इंटरव्यू में भी ये अहम भूमिका का रोल प्ले करती हैं. तो आईये बिस्तार से समझते हैं, ईमेल और जीमेल में क्या डिफरेंस हैं.

Difference Between Email And Gmail In Hindi

ईमेल का फुल फॉर्म इलेक्ट्रॉनिक मेल होता हैं, जिसे यूजर ईमेल के नाम से जानते हैं. ईमेल से डॉक्यूमेंट, फ़ोटो, वीडियो, ऑडियो, PDF, ID, जैसे चीज़े बिल्कुल मुफ्त में रिसीवर को भेज सकते हैं. इसके लिए आपके पास एक ईमेल id का होना जरूरी होता हैं और आप जिसे मेल कर रहे हैं, उसके पास भी एक ईमेल id होना जरूरी होता हैं. जभी आप चीज़ों को आदान प्रदान कर सकते हैं और आप अपना मैसेज सामने वाले को भेज सकते हैं. इन सब प्रोसेस के लिए दोनों के पास इंटरनेट का होना जरूरी होता हैं. पहले इसे मेल के नाम से जानते हैं, लेकिन अब ये इंटरनेट के माध्यम से डिजिटल हो गया हैं. इसीलिए इसे ईमेल कहते हैं.

जीमेल की बात करे तो यह एक सर्विस हैं. मेल भेजने का काम जीमेल करती हैं. चूंकि जीमेल एक गूगल का प्रोडक्ट हैं और ईमेल एक इलेक्ट्रॉनिक मेल सिस्टम हैं. जीमेल का काम केवल सर्विस प्रोवाइड करना होता हैं और ईमेल का काम मेल भेजना होता हैं. अगर किसी व्यक्ति ने आपको मेल किया हैं और @ के बाद जो भी नाम होता हैं, वो ईमेल प्रोवाइडर का नाम होता हैं. जैसे :- @gmail.com, @hotmail.com, @reddif.com, @ yahoo.com. ये जितने भी सारे @ के बाद नाम आता हैं, उनका कंपनी का नाम आता हैं.

वही @ से पहले आना वाला नाम यूजर का होता हैं. यूजर इसे अपने नाम के हिसाब से रख सकते हैं और कस्टमाइज भी कर सकते हैं. ईमेल भेजने का काम केवल गूगल ही नही बल्कि दूसरे और कंपनियां भी करती हैं. ये ईमेल किसी  भी कंपनी को आप दूसरे कंपनी को भी भेज सकते हैं. जैसे :- 123@gmail.com to 123@yahoo.com. इस तरह से ये जीमेल काम करता हैं.

Email Kya Hai (What Is Email In Hindi)

ईमेल एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम हैं, जिसे इलेक्ट्रानिकली चीज़े से मेल सेंड कर सकते हैं. मेल को किसी भी इलेक्ट्रॉनिक चीज़े कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रानिकली का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक मेल करने के लिए इसमें इन सभी उपकरण का यूज़ में लिया जाता हैं. ईमेल में e इसीलिए लगाया गया हैं, क्योंकि एक मेल को भेजने के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल में लिया जाता हैं. जिसके चलते ये ईमेल हो जाता हैं और इसे इलेक्ट्रॉनिक मेल भी करते हैं. ईमेल का इस्तेमाल लोग अपना मैसेज भेजने के लिए करते हैं. ये इलेक्ट्रॉनिक मेल बहोत ज्यादा फ़ास्ट होते हैं.

जो सेन्डर होते हैं, उन्हें केवल सेंड बटन पर क्लिक करना होता हैं और रिसीवर के पास तुरंत कुछ सेकंडों में ईमेल प्राप्त हो जाता हैं. ईमेल का यूज़ लोग केवल संदेश भेजने के लिए करते हैं. ठीक उसी तरह से इसका इस्तेमाल करते थे, जैसे पुराने जमाने में किया जाता था. पहले लोगो के पास टेक्नोलॉजी नही हुआ करती थी, तो वो डाक का इस्तेमाल करते थे. लेकिन जैसे – जैसे टेक्नोलॉजी develope होते गयी, फिर धीरे – धीरे लोग ने डाक का इस्तेमाल करना बहोत कम कर दिया.

अब लोग अपना बात पहुँचाने के लिए ईमेल के द्वरा बात पहुँचाते हैं. आसान से शब्दो में समझे तो इसे लोग एक लेटर की तरह यूज़ करते हैं. पहले लोग डाक में जारकर डाकिया को लेटर देते थे, फिर वो डाकिया उस एड्रेस पर पहुँचकर लेटर प्राप्त करने वालो को देता थे. इस सब प्रोसेस को करने में 1 वीक तक का समय लग जाता था. कभी – कभी तो इससे ज्यादा भी समय लगता था. अब लोग इसी लेटर को दूसरे जगह भेजने के लिए मेल का सहारा लेते हैं. 

Gmail Kya Hai (What Is Gmail In Hindi)

Gmail Kya Hai (What Is Gmail In Hindi)

अब आपको ईमेल के बारे में पता चल गया होगा, तो चाहिए अब जानते हैं, जीमेल क्या हैं. जीमेल एक तरह का सर्विस प्रोवाइडर हैं, जो मेल भेजने की सुविधा देता हैं. अगर आपके पास किसी का सर्विस ही नही होगा, तो आप उस प्रोडक्ट का इस्तेमाल ही नही कर सकते हैं. उसी तरह  ईमेल के साथ भी हैं. जीमेल एक मेल प्रोवाइड करने वाला कंपनी हैं, जो फ्री में डिजिटली लेटर (मैसेज) को आदान प्रदान करने का सर्विस देता हैं और इसका कंपनी गूगल हैं. इसके साथ ये प्रोडक्ट किसी ओर का नही बल्कि जीमेल गूगल का ही प्रोडक्ट हैं. जीमेल को गूगल ने 1 अप्रैल 2004 को लॉन्च किया था. अब तक लोग ज्यादातर जीमेल को ही यूज़ करते हैं. क्योंकि इसमें मैसेज का आदान प्रदान करना काफी आसान हैं.

Email Address Kya Hota Hai

ईमेल एड्रेस एक वर्चुअल id होता हैं, जो लगभग सभी के पास उपलब्ध होता हैं. ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल लोग लेटर की तरह करते हैं, जो पल भर में पहुँच जाता हैं. पहले जब आप लेटर लिखते, तो उस लेटर में आप जगह का एड्रेस जरूर डालते थे, ताकि वो लेटर अपने एड्रेस पर पहुँच सके. ईमेल में भी ऐसा ही होता हैं, आपके पास और आप जिसे लेटर लिख रहे हैं, दोनों ही के पास ईमेल एड्रेस का होना आव्यशक होता हैं. ये ईमेल एड्रेस किसी भी कंपनी का हो सकता हैं.

Mera Gmail ID Kya Hai

इंटरनेट पर लोग जीमेल id क्या है, से रिलेटेड सर्च करते हैं. मैं आपको बता दूं जीमेल id नही होता हैं. ये एक सर्विस होता हैं. जो अगल – अगल प्रकार के हो सकते हैं. ज्यादातर यूजर जीमेल सर्विस का यूज़ करते हैं. जो लास्ट में @gmail.com लगता हैं, वो Gmail एक गूगल का सर्विस हैं. आप कंपनी प्रोवाइडर का नाम @ के बाद वाले नाम से पता लगा सकते हैं. जैसे :- @yahoo.com यानी ये सर्विस याहू का हैं. जीमेल सर्विस को प्रदान करता हैं और ईमेल एक वर्चुअल id हैं, जिसे लेटर को (मैसेज) डिजिटल आदान प्रदान करते हैं.

Meri Email ID Kya Hai

Meri Email ID Kya Hai
  • ईमेल id पता करने के लिए सबसे पहले gmail App ओपन करे.
  • ओपन करने के बाद अगर आपका एक से अधिक एकाउंट हैं, तो लेफ्ट साइड टॉप में प्रोफाइल का आइकॉन होगा. उस पर क्लिक करे. इससे आपको ईमेल id का पता चल जायेगा.
  • अगर आपका एक ही एकाउंट हैं, तो उसके लिए ऐप्प ओपन करने के बाद + आइकॉन पर क्लिक करे, जो राइट साइड में नीचे की तरफ होगा.
  • + बटन पर क्लिक करने के बाद आपका ईमेल id मिल जायेगा.
  • इसके अलावा आप प्ले स्टोर, यूट्यूब के जरिये भी अपना email id का एड्रेस पता लगा सकते हैं.

इस मेथड के अलावा एक और तरीका हैं, जिससे अपना ईमेल id पता लगा सकते हैं.

STEP 1. इसके लिए अपने फ़ोन का सेटिंग को ओपन करे.
STEP 2. फिर users & accounts पर क्लिक करे.
STEP 3. फिर गूगल पर क्लिक करे.
STEP 4. क्लिक करने के बाद आपने जितने ईमेल एकाउंट क्रिएट किये होंगे, वो सारे यहाँ दिखाई देगा.

अक्सर एक से ज्यादा ईमेल id होने के कारण हमेशा अपना id भूल जाते हैं, लेकिन आप इस मेथड के जरिये बड़े आसानी से भुला हुआ id जान सकते हैं. अब आपको इंटरनेट पर Is Phone Ki Email ID Kya Hai. ये सर्च करने की जरूरत नही पड़ेगा.

Final Word

लास्ट में, मैं यही कहूँगा ईमेल और जीमेल में कोई ज्यादा बड़ा डिफरेंस नही हैं. यह सिर्फ आपके समझने के ऊपर डिपेंड हैं, जो इस पोस्ट में क्लियर हो गया हैं. ईमेल एक वर्चुअल id होता हैं और जीमेल एक सर्विस प्रोवाइडर होता हैं. जीमेल आपको मुफ्त में सर्विस प्रदान करता हैं और आप उसी सर्विस के माध्यम से अपना मैसेज को मेल के थ्रू डिलीवर करते हैं. @ के बाद आना वाला नाम सर्विस का होता हैं और उससे पहले का नाम आपका होता हैं. जीमेल सर्विस सभी कंपनी प्रोवाइडर ज्यादा फ्री में देते हैं. जीमेल से पहले मेल काम याहू करती हैं, लेकिन जब से गूगल का प्रोडक्ट जीमेल आया हैं. तब से जीमेल का बोलबाला हैं.

मुझे उम्मीद हैं, Difference Between Email And Gmail In Hindi आर्टिकल से आपका सारा doubt खत्म हो गया होगा. इसके अलावा दोनों के बीच का अंतर भी स्पष्ट जरूर हुआ होगा. अगर आपके मन में अभी भी इससे related सवाल हैं, तो नीचे अपना सवाल पूछे. मैं उसका जवाब तुरंत देने की कोशिश करूँगा. इसके साथ इस पोस्ट को उन दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे, जिनको ईमेल, जीमेल का diffencence नही पता हैं.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 10