क्या आपने कभी गूगल से यह सवाल किया हैं गूगल लड़कियों का नंबर दो, शायद आपने किया हैं. इसीलिए तो आप यहाँ तक आये हैं और आपको इसका आंसर भी प्राप्त होगा. जैसा कि आप सभी जानते हैं, गूगल पर कोई भी सवाल पूछने पर हमें उसका आंसर मिलता हैं. यह सवाल किसी प्रकार का हो सकता हैं. लोग अपने जरूरत के अनुसार गूगल से सवाल पूछते हैं, तो कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो अजीबों गरीब सवाल गूगल से करते हैं. हालांकि यह अजीबों गरीब सवाल नही हैं, लेकिन गूगल से यह सवाल पूछना का कोई मतलब भी नही बनता हैं. अब आप कहेंगे ऐसा क्यों, क्योंकि अधिकतर लोग यह सवाल गूगल वौइस् सर्च में करते हैं. ऐसा करने से आपको गूगल पर उस सवाल से संबंधित केवल रिजल्ट मिलता हैं, जिसे आप पढ़ सकते हैं.
आपका इरादा तो सामने से जवाब पाना होता हैं. हालांकि जवाब तो गूगल वॉइस सर्च में भी मिलता हैं, लेकिन इसमें डायरेक्ट बोलकर जवाब नही मिलता. इसके लिए मैनुअल बटन पर क्लिक करना होता हैं. यदि यही सवाल आप गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं, तो आपको वौइस् के रूप में डायरेक्ट जवाब मिलता और इसी का आंसर लोग सुनने के लिए गूगल अस्सिटेंट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अधिकांश लोग इस बात से अनजान रहते हैं की यह सवाल गूगल अस्सिटेंट के बजाय गूगल वौइस् सर्च से पूछते हैं, जिसका परिणाम यह निकलता हैं कि आपको केवल रिजल्ट मिलता हैं. तो आईये जानते हैं, गूगल से गर्ल्स का नंबर कैसे मांगते हैं.
गूगल लड़कियों का नंबर दो
ये सवाल आपको गूगल असिस्टेंट से करना चाहिए, जभी आपको नंबर मिलेगा, लेकिन मोबाइल नंबर एक पर्सनल चीज़ हैं. तो इसे अस्सिटेंट से पूछने का कोई फायदा नही हैं. पूछने पर आपको गूगल असिस्टेंट जवाब देगी, मुझे यह जानकारी मिली, ये रहे खोज के मुख्य नतीजे और यह खोज से मिले जैसे जवाब मिलेंगे. वही गूगल वौइस् सर्च से यही सवाल करेंगे, तो बदले में आपको रिजल्ट मिलेगा. दोनों का एक जैसा जवाब मिलेगा, लेकिन गूगल असिस्टेंट बुलवाकर से जवाब पाने के लिए आपको ऐसे सवाल करने पड़ेंगे जैसे गूगल मेरा नाम क्या हैं.
ऐसे सवाल करने जवाब तुरंत मिलेगा. लेकिन गर्ल्स का नंबर गूगल द्वरा बिल्कुल नही मिलेगा. इसलिए नंबर के लिए आप फेसबुक, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट जैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करे. यहाँ नंबर मिलने के हाई पॉसिबिलिटी होती हैं. इसके अलावा गूगल अस्सिटेंट और गूगल वौइस् सर्च दोनों अगल-अगल हैं और आपने ये सवाल गूगल वौइस् सर्च पर बोला. वही गूगल असिस्टेंट से सवाल करने के लिए पहले इसे स्टार्ट करना पड़ता हैं और एक्टिवेट के लिए “Ok Google” बोलना होता हैं. उसके बाद आप कोई भी सवाल कर सकते हैं.
गूगल लड़की का नंबर देना
आपके ऐसे कहने से लड़की का नंबर नही मिलेगा और जो वेबसाइट नंबर प्रोवाइड कर करे हैं, वो ओरिजिनल नंबर नही होता हैं. अगर आप फेक नंबर पर कॉल करेंगे, तो आप परेशानी में पड़ जाएंगे. इसलिए गूगल पर गर्ल्स का नंबर लेने के लिए ऐसे वैसे तरीके बिल्कुल ना अपनाये. अगर आपको सच में ऑनलाइन किसी लड़की का नंबर का चाहिए, तो इसके लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं. यहाँ केवल बातचीत करने से ही नंबर मिल जाता हैं, लेकिन इसका कोई गारंटी नही हैं. क्योंकि नंबर लेना उन लड़कों के लिए आसानी नही हैं, जो लड़की से सामने बोल नही पाते हैं. अगर आपका कम्युनिकेशन लड़कियों के साथ अच्छा हैं, तो आपको 100% किसी भी लड़की का नंबर मिल जायेगा.
Final Word
लास्ट में, मैं आपको यही कहूंगा, गूगल असिस्टेंट और गूगल वौइस् सर्च के बीच अंतर समझे. कौन सा सवाल कहाँ करना चाहिए, यह आपको मालूम होना चाहिए. मुझे उम्मीद हैं, गूगल लड़कियों का नंबर दो जैसे वर्ड आप सही जगह पूछेंगे. इसके अलावा गूगल से गर्ल्स का नंबर मांगना बंद करदे इससे कुछ नही होगा, बल्कि आपका समय खराब होगा और इधर-उधर वेबसाइट से नंबर लेकर कॉल ना करे. अगर आपको आज का महत्वपूर्ण जानकारी अच्छा लगा, तो इसे उन दोस्तों के साथ शेयर करे, जिनको गर्ल का नंबर चाहिए. वही आर्टिकल से संबंधित आपका कोई क्वेश्चन हैं, तो कमेंट बॉक्स में पूछना ना भूले.