आज आप सीखेंगे Jio Phone Me Bank Balance Kaise Check Kare. मैं आपको टॉप 7 तरीका बताने जा रहा हूँ, जिसे सीखने के बाद आपको किसी और मेथड की जरूरत नही पड़ेगी, क्योंकि मैं वो सभी तरीका आज बताऊंगा.
अब तक आपने जितना तरीका इस्तेमाल किया होगा, वो सब डिफिकल्ट वे होगा, क्योंकि बहोत कम लोगो को ऐसे मेथड के बारे में पता होगा.
हालांकि मैं जो मेथड बताऊंगा, उस में से आपको पता होगा, लेकिन कुछ ऐसी भी बातें होंगी, जिसे जानने के बाद आप Jio Phone Me Bank Balance Kaise Check Kare इस टॉपिक में आपको कम्पलीट नॉलेज मिल जायेगा.
यह पोस्ट सभी लोगो के लिए क्योंकि, सिंपल लोगो को अपना एकाउंट बैलेंस जानने के लिए बैंक ब्रांच विजिट करते हैं, जिन्हें उन्हें काफी समय लगता हैं.
कुछ लोग बैंक बैलेंस पता करने के लिए किसी और का सहारा लेते हैं. जो कम पढ़े लिखे लोग होते हैं, वो केवल पासबुक प्रिंट करके अपना बैलेंस जानते हैं.
वही जिनको ये सब आता हैं, वो घर बैठे ही बैलेंस जान लेते हैं. टेक्नोलॉजी बढ़ने से अब सारा काम घर बैठे होता हैं, लेकिन जिनको टेक्नोलॉजी के बारे में नही पता, वो आज भी पासबुक प्रिंट आउट करवाते हैं.
आज आप पोस्ट में बने रहिए, क्योंकि आज आपको सबसे सरल और सबसे बेस्ट तरीका बताऊंगा. इसमें आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नही पड़ेगा, लेकिन अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक से लिंक नही हैं, तो उसके लिए एक बार बैंक विजिट करना होगा. आईये जानते हैं, जिओ फ़ोन में बैंक बैलेंस कैसे देखे.
- Jio Phone Ka Balance Kaise Check Kare
- Jio Phone Me Screenshot Kaise Le
- Jio Phone Me Free Recharge Kaise Kare
Jio Phone Me Bank Balance Kaise Check Kare
जिओ फ़ोन में बैंक बैलेंस देखने के लिए आप, कॉल, USSD, विजिट बैंक ब्रांच, विजिट ATM, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग से देख सकते हैं. हालांकि जो सबसे आसान तरीका मिस्ड कॉल और USSD कोड हैं.
कॉल में आपको एक मिस्ड देना होगा और सेकंड के भीतर आपको आपका बैलेंस मैसेज भेज दिया जाता हैं. USSD में एक नंबर डायल करना होता हैं और आपको बैलेंस प्राप्त हो जाता हैं. यह दोनों तरीका सबसे आसान हैं. इसके साथ नेट बैंकिंग से भी घर बैठे अपना बैलेंस जान सकते हैं.
शर्त ये हैं आपको नेट बैंकिंग से बैंक बैलेंस चेक करना आना चाहिए. वही जिनको नॉलेज हैं, वो लोग ATM, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI, बैलेंस enquiry ऐप्प के माध्यम से कर सकते हैं. इसके अलावा मिस्ड कॉल, USSD, बैंक ब्रांच से भी देख सकते हैं. सभी लोग इन सब मेथड के इस्तेमाल से इजी वे में बैलेंस जान सकते हैं.
Jio Phone Se Account Balance Kaise Check Kare
जिओ फ़ोन या किसी अन्य फ़ोन से बैंक एकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आपको बैंक से मोबाइल नंबर लिंक करना होगा. उसके लिए आपको पहले अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाना होगा. बैंक ब्रांच में जाकर आपको एक फॉर्म लेना होगा और उसे अपना डिटेल फील करके जमा करना होगा.
कुछ दिन के बाद आपका फ़ोन नंबर से एकाउंट लिंक हो जायेगा. आमतौर पर ज्यादातर लोगो का बैंक एकाउंट लिंक होता हैं, जिनका नही हैं वो इस प्रोसेस के जरिये कर सकते हैं. कुछ बैंक में नंबर लिंक होने के बाद भी आप मिस्ड कॉल फैसिलिटीज यूज़ नही कर सकते हैं.
मिस कॉल फैसिलिटीज के लिए आपको एक और प्रोसेस करना होगा. उसके लिए आपको कस्टमर ID और एक नंबर पर भेजना होगा. नंबर आपको बैंक वाले प्रोवाइड करते हैं.
इसके अलावा कुछ बैंक में फ़ोन नंबर लिंक करने के बाद आप डायरेक्ट मिस कॉल करके अपना बैलेंस देख सकते हैं. सिंडिकेट बैंक में मिस्ड कॉल फैसिलिटीज के लिए दो प्रोसेस करना होता हैं.
पहला मोबाइल नंबर लिंक और दूसरा कस्टमर ID. ये सब प्रोसेस फॉलो करने के बाद मिस्ड कॉल के लिए एलिजिबल होते हैं. ये फीचर सिंडिकेट बैंक में हैं, लेकिन मोस्ट बैंक में ऐसा फ़ीचर नही हैं, जो काफी अच्छा हैं.
सिंडिकेट के अलावा आपके बैंक में भी ऐसा फीचर हैं, तो उसके लिए गूगल पर सर्च करे और PDF फ़ाइल डाउनलोड करे. उसमें स्टेप टू स्टेप प्रोसेस होता हैं, जिसे आपको फॉलो करना पड़ता हैं. फिर आप मिस कॉल के लिए एलिजिबल होते हैं.
मिस्ड कॉल के अलावा कुछ बैंक USSD कोड्स प्रोवाइड करती हैं, जिसे डायल करने के बाद बैलेंस निकल जाता हैं. जैसे :- सिम का बैलेंस जानने के लिए एयरटेल में *123# डायल करते हैं और डेटा, टॉकटाइम का डिटेल मिल जाता हैं.
ठीक बैंक USSD कोड में भी ऐसा ही होता हैं. इसे जानने के लिए आप गूगल पर pnb balance check toll free ussd code टाइप करके सर्च करे. अगर आपके बैंक ने ussd कोड प्रोवाइड किया होगा, तो मिल जायेगा.
अगर आपका पंजाब नेशनल बैंक नही हैं, तो pnb को हटाकर अपना बैंक ऐड करके सर्च करे. USSD कोड्स बहोत कम बैंक प्रोवाइड करती हैं ज्यादातर मिस्ड कॉल फैसिलिटीज प्रोवाइड करती हैं.
ये आप जरूर चेक करले. USSD और मिस्ड कॉल के अलावा टेक्स्ट मैसेज का भी सुविधा दिया गया हैं. इसमें एक नंबर पर BAL लिखकर मैसेज करना होता हैं. उसके बाद थोड़े समय में एक मैसेज मिलता हैं और उसमें बैंक बैलेंस होता हैं.
- जियो फोन में गाने कैसे डाउनलोड करें
- Jio Phone Me Roposo App Kaise Chalaye
- SBI Bank अकाउंट का Balance कैसे चेक करे
Jio Phone Me Khata Kaise Check Kare – Bank Name & Number
आपका जिस बैंक में एकाउंट हैं, आप उस नंबर पर कॉल करके अपना बैलेंस जान सकते हैं. यदि आप कोटक महिंद्रा बैंक इस्तेमाल करते हैं, तो उसमें व्हाट्सऐप्प के माध्यम से भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए 91 22 6600 6022 पर व्हाट्सऐप्प से मैसेज करे. मैसेज करने के बाद तुरंत आपका बैलेंस आ जायेगा.
ऐप्प से अपना बैंक का मिस्ड कॉल नंबर और USSD कोड निकाले
वैसे मैंने all बैंक का नंबर दिया हैं, लेकिन आपको इस लिस्ट में नही मिलता हैं, तो उसके लिए एंड्रॉइड फ़ोन में एकाउंट बैलेंस चेक ऐप्प को डाउनलोड करे. इस ऐप्प में इंडिया का सभी बैंक का लिस्ट मिल जायेगा. फिर आप इस ऐप्प से अपना मिस्ड कॉल नंबर पता लगा सकते हैं.
ऐप्प में नंबर के अलावा मिनी स्टेटमेंट, लास्ट transaction, और मैसेज के थ्रू सभी वो नंबर अवेलबल हैं. बिना ऐप्प डाउनलोड करने के लिए अपना बैंक का नाम और balance check toll free no लिखकर सर्च करे. जैसे :- pnb balance check toll free no.
अंतिम शब्द
मैंने आपको टॉप 7 वे बता दिया हैं, अब बैलेंस चेक करने में प्रॉब्लम नही होगा. ATM में विजिट करके बैलेंस करना आसान हैं, लेकिन जिनको नही पता, मैं उन सभी को रेकमेंड करूँगा, की एक बार जरूर विजिट करे.
इसके साथ UPI भी एक ऐसा जरिया जिसे बड़े आसानी से बैलेंस जाना जा सकता हैं. इसके लिए UPI पिन देना होता जैन और बैलेंस शो हो जाता हैं.
नेट बैंकिंग भी बैलेंस देखने के लिए अच्छा जरिया हैं. ये थे कुछ जिनको इन फील्ड में नॉलेज हैं. रही बात आम आमदी की वो मिस्ड कॉल फैसिलिटीज का लाभ उठा सकते हैं और USSD से बैंक बैलेंस प्राप्त कर सकते हैं.
मुझे उम्मीद हैं Jio Phone Me Bank Balance Kaise Check Kare ये पोस्ट पसंद आया होगा, क्योंकि मैंने सभी मेथड के बारे बताया हैं. जिनके पास जिओ फ़ोन हैं उनको भी ये आर्टिकल शेयर करे, ताकि उन्हें कोई समस्या नही हो.