अक्सर लोग पिंटरेस्ट पर इमेज देखने के लिए इस्तेमाल करते हैं और अपने भी ऐसा किया होगा, लेकिन अधिकांश लोग नही जानते Pinterest Kya Hai. इसीलिए आज के आर्टिकल में, मैं आपको विस्तार से बताऊंगा पिंटरेस्ट क्या हैं और इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं. आपने कई सोशल मीडिया प्लेफॉर्म पर देखा होगा, परंतु पिंटरेस्ट के जैसा शायद ही दूसरा प्लेटफार्म देखा होगा, क्योंकि पिंटरेस्ट दुसरो से भिन्न हैं.
सभी प्लेटफार्म में लड़के और लड़कियां एक समान देखने को मिल जायेगा, लेकिन पिंटरेस्ट एक ऐसी इकलौती प्लेटफार्म हैं, जहां लड़कियां अधिक मात्रा में पिंटरेस्ट चलाती हैं. पिंटरेस्ट में फैशन से संबंधित अधिक फ़ोटो शेयर किए जाते हैं, क्योंकि यहां पिंटरेस्ट पर केवल इमेज ही शेयर कर सकते हैं. लड़कियां के अलावा पिंटरेस्ट पर ब्लॉगर्स ट्रैफिक के लिए खूब इस्तेमाल करते हैं. यहां से ट्रैफिक लाना बेहद आसान होता हैं. ब्लॉगर्स इमेज के द्वरा पिंटरेस्ट से ट्रैफिक लाते हैं. यदि आप भी ऐसा करना चाहते हैं, तो आर्टिकल में अंत तक बने रहे.
तो आईये पिंटरेस्ट के बारे में पूरा जानकरी हिंदी में लेते हैं.
Pinterest Kya Hai 2023
पिंटरेस्ट फेसबुक, वाट्सऐप और इंस्टाग्राम की तरह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं. इसके अलावा पिंटरेस्ट एक इमेज शेयरिंग प्लेटफार्म हैं. यहां पर Image और Gif को शेयर किया जाता हैं. पिंटरेस्ट एक फ्री सर्विस प्लेटफार्म हैं. यहां पर कोई भी यूज़र्स अपना पिंटरेस्ट एकाउंट बनाकर इमेज शेयर कर सकता हैं. इमेज को पहले पिंग करना पड़ता हैं और उसके ही इमेज शेयर होता हैं. पिंटरेस्ट पर इमेज शेयर किया हुआ, वो गूगल पर भी दिखता हैं.
इससे आपके ट्रैफिक और फॉलोवर्स बढ़ने की चान्सेस बढ़ जाते हैं. पिंटरेस्ट पर आपको खुद से यूनिक इमेज बनाना होगा और यूज़र्स को इमेज द्वरा वैल्यू प्रोवाइड करना होगा. पिंटरेस्ट की स्थापना दिसंबर साल 2009 में हुआ था और पिंटरेस्ट एक अमेरिकन कंपनी हैं. मार्च 2021 में पिंटरेस्ट पर 478 मिलियन एक्टिव यूज़र्स हो गए थे.
पिंटरेस्ट के लाभ एवं हानियाँ
पिंटरेस्ट के लाभ | पिंटरेस्ट के हानियाँ |
पिंटरेस्ट से फ्री में ट्रैफिक ले सकते हैं | पिंटरेस्ट पर 75% से अधिक फीमेल हैं |
पिंटरेस्ट एक फ्री सर्विस प्लेटफॉर्म हैं | पिंटरेस्ट पर केवल Photo और Gif को पिंग कर सकते |
पिंटरेस्ट से पैसे कमा सकते हैं | इमेज को पिंटरेस्ट में रैंक कराने के लिए यूनिक फ़ोटो बनाना पड़ता हैं |
पिंटरेस्ट से अपनी ब्रांड बना सकते हैं | पिंटरेस्ट ऐप्प में पिंटरेस्ट को चलना थोड़ा मुश्किल हैं |
पिंटरेस्ट से अपने ब्लॉग/वेबसाइट के लिए एक लिंक ले सकते हैं | पिंटरेस्ट को इंडिया में कम इस्तेमाल किया जाता हैं |
पिंटरेस्ट किस देश की कंपनी हैं और पिंटरेस्ट का मालिक कौन हैं
पिंटरेस्ट एक अमेरिकन देश की कंपनी हैं. पिंटरेस्ट का मालिक Ben Silbermann, Paul Sciarra aur Evan Sharp हैं. इसके साथ ही यह तीनो व्यक्ति पिंटरेस्ट के संस्थापक भी हैं. पिंटरेस्ट के मालिक के अलावा Ben Silbermann और Todd Morgenfeld पिंटरेस्ट के मुख्य व्यक्ति हैं. वही Ben Silbermann पिंटरेस्ट के Owner, Founder और CEO हैं. पिंटरेस्ट की शुरूआत 2009 में हुई थी. 2020 में पिंटरेस्ट का रेवेनुए 1,693 मिलियन डॉलर हो गया. वही Employees की संख्या 2,200 हो गया. इसके अलावा पिंटरेस्ट का Headquarters, San Francisco, California, U.S में स्थित हैं.
Pinterest में एकाउंट कैसे बनाये
STEP 1. एकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको इस साइट पर जाना होगा और Sign Up बटन को दबाना होगा.
STEP 2. साइट पर पहुँचने के बाद आपको एक ईमेल ID, पासवर्ड और अपना उम्र डालना हैं. ये सब भरने के बाद कंटिन्यू बटन पर क्लिक करे. आप चाहे तो फेसबुक और जीमेल से भी पिंटरेस्ट एकाउंट बना सकते हैं.
STEP 3. आपने जिस ईमेल एड्रेस एकाउंट बनाने के लिए दिया था, उस पर एक वेरिफिकेशन मेल आया होगा. आपको कन्फर्म योर ईमेल पर क्लिक करना हैं और उसे वेरीफाई करना हैं.
STEP 4. वेरीफाई होने के बाद होमपेज पर आपको अपना जेंडर, भाषा, कंट्री और 5 अपने इंटरेस्ट के अनुसार इंटरेस्ट चुनना हैं.
STEP 5. अब आपका पिंटरेस्ट एकाउंट बन चुका हैं, लेकिन अभी आपको अपना डिटेल्स भरना बाकी हैं.
STEP 6. अपना डिटेल्स को भरना के लिए सेव्ड बटन पर क्लिक करे, फिर सेटिंग पर क्लिक करे. यहाँ आने के बाद फ़ोटो, फर्स्ट नाम, लास्ट नाम, Username, अबाउट, वेबसाइट लिंक और लोकेशन को भरे. फिर सेव करदे.
STEP 7. अगर आपका कोई वेबसाइट, इंस्टाग्राम, Etsy और यूट्यूब हैं और आप उसे पिंटरेस्ट के साथ जोड़ना चाहते हैं, तो उसके लिए फिर से प्रोफाइल की सेटिंग में विजिट करे. अब आपको क्लेम पर क्लिक करना हैं.
STEP 8. इंस्टाग्राम, Etsy और यूट्यूब में क्लेम करना आसान हैं, लेकिन अगर आप वेबसाइट को क्लेम करना चाहता हैं, तो उसके लिए आपको HTML टैग, HTML फ़ाइल और ऐड TXT रिकॉर्ड में से एक के साथ वेरीफाई करना होगा.
STEP 9. वेबसाइट को पिंटरेस्ट के साथ ऐड करने के लिए आप HTML टैग इस्तेमाल करे. यह तरीका दूसरे तरीके से आसान हैं. HTML टैग में एक मेटा कोड दिया जायेगा, जिसे आपको के नीचे पेस्ट करना हैं. उसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक करे. फिर अपना साइट का लिंक डाले और वेरीफाई बटन को दबाए. इस तरह पिंटरेस्ट के साथ साइट कनेक्ट हो जायेगा
पिंटरेस्ट में बोर्ड्स कैसे बनाये
- पिंटरेस्ट में इमेज पिंग करने से पहले बोर्ड्स बनाने की आवश्यकता होती हैं. बोर्डस बनाने के लिए Create A Pin पर क्लिक करे.
- पब्लिश बटन के लेफ्ट साइड में एक ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करे.
- यहां आपको Craete Board का ऑप्शन दिखाई देगा, क्लिक करदे.
- बोर्ड का नाम देकर बोर्ड Craete करले.
- अब आप बनाये हुए बोर्ड में अपना इमेज पिंटरेस्ट में पिंग कर सकते हैं.
पिंटरेस्ट में इमेज पिंग कैसे करे
- इमेज पिंग करने के लिए Create बटन क्लिक करे.
- यहां आपको 2 ऑप्शन दिखेगा.
- Create Pin पर क्लिक करे.
- अगर आप केवल लिंक के द्वरा इमेज पिंग करना चाहते हैं, तो उसके लिए Save From Website पर क्लिक करे.
- अपने बनाये हुए इमेज को पिंग करने के लिए Create A Pin ऑप्शन को चुने.
- Create A Pin ऑप्शन में इमेज, टाइटल, अबाउट, ऑल्ट टेक्स्ट, लिंक और बोर्ड्स सेलेस्ट करना होगा.
- सभी ऑप्शन भरने के बाद नीचे आपको 2 ऑप्शन मिलेगा Publish immediately और Publish at a later date.
- आपको जिस ऑप्शन को सेलेस्ट करना चाहते हैं, उसे सेलेस्ट करे Publish बटन पर क्लिक करदे.
- आपका पिंग सक्सेसफुल्ली पिंटरेस्ट में पिंग हो चुका हैं.
निष्कर्ष
मैं उम्मीद करता हूँ, जो पिंटरेस्ट पर नए यूज़र्स हैं, उनको पता चल गया होगा Pinterest Kya Hai. पिंटरेस्ट पर फॉलोवर्स बढ़ाकर आप अपने लिए पैसे भी कमा सकते हैं. पिंटरेस्ट क्या हैं, इससे रिलेटेड आपके कुछ सवाल हैं, तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. आपको पिंटरेस्ट की जानकारी कैसी लगी इसके बारे में अवश्य बताये. इसके अलावा जिनको नही पता पिंटरेस्ट क्या हैं, उनको यह आर्टिकल शेयर जरूर बताये.